बिहार: IAS वैभव श्रीवास्तव ने निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का प्रभार किया ग्रहण
Monday, Sep 09, 2024-08:43 PM (IST)
Patna News: वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग बिहार का प्रभार ग्रहण किया। श्रीवास्तव 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी है। उन्होंने आज प्रबंध निदेशक बिहार संवाद समिति का भी प्रभार ग्रहण किया।
बता दें कि प्रभार ग्रहण करने के उपरांत निदेशक ने सभी शाखाओं के कार्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी लिया। निदेशक ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कार्यों की महत्ता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपने निर्धारित दायित्वों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें।