आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त
Wednesday, Apr 23, 2025-09:43 PM (IST)

पटना: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को निर्धारित बिहार दौरे से पहले पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार पुलिस ने सभी इकाइयों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।
महत्वपूर्ण स्थलों पर चौकसी बढ़ी
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि घटना के मद्देनज़र पटना, बोधगया, राजगीर सहित राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और धार्मिक परिसरों में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। विशेष रूप से महाबोधि मंदिर, विश्व शांति स्तूप, महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी जैसे स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
हवाई अड्डों और सीमाओं पर कड़ी निगरानी
राज्य के सभी हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं नेपाल सीमा से सटे जिलों में भी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीमों द्वारा गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य की सीमाओं के जरिए कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
SSB भी अलर्ट पर, चौकियों पर सख्ती
एसएसबी अधिकारियों ने सीमावर्ती चौकियों पर निगरानी कड़ी कर दी है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस हमले के बाद बिहार सरकार किसी भी प्रकार की चूक से बचना चाहती है।