बिहार के राज्यपाल ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों हुई बातचीत

Thursday, May 26, 2022-01:22 PM (IST)

दिल्ली/पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बंद कमरे में घंटों मुलाकात की।
PunjabKesari
पीएम मोदी और राज्यपाल की मुलाकात के क्या मायने हैं, इस पर कोई भी नेता या राज्यपाल भवन से किसी भी तरह की सूचना नहीं आ रही है लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल फागू चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले ही समय लिया था। साथ ही मुलाकात करके बिहार के घटनाक्रम की पूरी जानकारी बता रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं फागू चौहान ने बताया कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। भाजपा और जदयू के सुर अलग-अलग दिख रहे हैं। बता दें कि फागू चौहान और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद अब देखना यह होगा कि बिहार की राजनीति में क्या नया घटनाक्रम होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static