बाढ़ में सियासी टकराव का बवाल! Anant Singh और Piyush Priyadarshi के समर्थकों में भिड़ंत, एक की मौत — दर्ज हुई कई FIR

Sunday, Nov 02, 2025-08:40 PM (IST)

पटना: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को मचा सियासी संग्राम अब तूल पकड़ चुका है। घोसवरी और भदौर थाना क्षेत्र की सीमा पर Anant Singh और Piyush Priyadarshi के समर्थकों के बीच रास्ता देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया। इस हिंसक झड़प में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

टकराव में एक की मौत, कई घायल

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, पथराव के दौरान 75 वर्षीय दुलार चंद्र यादव की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पाया गया है कि दुलार चंद्र को पैर में गोली लगी थी और संभवतः किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हुई।

Anant Singh और दो सहयोगी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह और उनके दो करीबी सहयोगियों — मणीकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी — को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, इन तीनों के खिलाफ भदौर और पंडारक थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है।

पुलिस का बड़ा एक्शन — 100 से अधिक हिरासत में

पटना पुलिस, सीआईडी और एफएसएल की टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अब तक कुल 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीएपीएफ की 13 कंपनियां, एसटीएफ की 2 यूनिट और पटना पुलिस की 4 QRT टीम इलाके में लगातार छापेमारी और गश्त कर रही हैं। शवयात्रा के दौरान उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों में 25 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

वीडियो फुटेज से होगी उपद्रवियों की पहचान

पुलिस ने बताया कि सभी घटनाओं के वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। बिहार पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर घटना से जुड़ा वीडियो या सबूत साझा करना चाहता है, तो वह फोन नंबर – 9031828782 और 9031828826 पर संपर्क कर सकता है।

चुनावी गर्मी में हिंसा से बढ़ा तनाव

यह टकराव ऐसे वक्त में हुआ है जब मोकामा सीट पर चुनावी माहौल चरम पर है। अनंत सिंह और पियूष प्रियदर्शी के समर्थक इस क्षेत्र में आमने-सामने हैं, जिससे पुलिस-प्रशासन की सतर्कता बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static