Bihar Election 2025: राहुल गांधी के "वोट चोरी" वाले बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए...
Sunday, Nov 09, 2025-02:29 PM (IST)
Bihar Election 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के "वोट चोरी" वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बार-बार इस मुद्दे को उठाने से कुछ हासिल नहीं होगा और एनडीए उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता।
हमारी आस्था का मजाक उड़ाया- Jitan Ram Manjhi
मांझी ने कहा, "इससे साफ़ हो गया है कि उन्होंने हार मान ली है। वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने 11-12 दिनों की 'यात्रा' की। उन्हें क्या हासिल हुआ? अब उनके अलावा कोई इस बारे में बात नहीं करता; सिर्फ़ वही वोट चोरी की बात करते रहते हैं। वह बिहार सिर्फ़ प्रधानमंत्री की मां को गाली देने आते हैं। बाद में, जब वह यहां आए, तो उन्होंने देखा कि हम छठ पूजा मना रहे हैं और हमारी आस्था का मजाक उड़ाया, इसे 'नाटक' कहा। इसलिए हम राहुल गांधी की बातों पर ध्यान नहीं देते।"
बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त मांझी ने कहा, "किसी भी स्थिति में, हमारा लक्ष्य पहले की तरह डबल इंजन वाली सरकार बनाना है। 6 नवंबर को हुए हालिया मतदान में, हमें लगभग 80-85 सीटें जीतने का भरोसा है, और 11 नवंबर को भी हमें इतनी ही सीटें मिलने की उम्मीद है। कम से कम, हमें 166 सीटें जीतने का भरोसा है।"

