Bihar Election First Phase: 121 सीटों पर वोटिंग आज,अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी देखेंगे मतदान प्रक्रिया
Thursday, Nov 06, 2025-07:56 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2025: राज्य में आज यानी गुरुवार, 6 नवंबर 2025 (Thursday, 6 November 2025) को 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। कुल 18 जिलों की 121 सीटों (121 constituencies in 18 districts) पर वोटिंग जारी है। इस चरण में करीब 3 करोड़ से अधिक मतदाता (over 3 crore voters) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, 16 मंत्रियों की सियासी किस्मत (political fate of 16 ministers) आज EVM में बंद हो जाएगी।
International Observers की नजर भी बिहार चुनाव पर
पहले चरण के मतदान को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक (international observers) भी बिहार पहुंचे हैं।
7 देशों के 14 प्रतिनिधि (14 representatives from 7 countries) इस बार मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे।
वे राज्य के कई मतदान केंद्रों का दौरा कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में भूमिका निभाएंगे।
NDA vs Mahagathbandhan: कौन मारेगा बाजी?
इस बार का चुनाव मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। एक ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है, जिसकी अगुवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर रही है। NDA में JDU, HAM, RLM और LJP (Ram Vilas) शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन (Mahagathbandhan) है, जिसकी कमान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पास है। इस गठबंधन में Congress, VIP और Left Parties (वाम दल) भी शामिल हैं। NDA सत्ता बरकरार रखने के लिए मैदान में है, जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) करीब 20 साल बाद सत्ता में वापसी का सपना देख रहा है।
Hot Seats of First Phase: किन सीटों पर सबकी नजर?
पहले चरण की कई सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इनमें प्रमुख VIP और Hot Seats (hot seats in Bihar election) हैं —
राघोपुर (Raghopur), महुआ (Mahua), तारापुर (Tarapur), लखीसराय (Lakhisarai), मोकामा (Mokama), एकमा (Ekma) और बक्सर (Buxar)।
वहीं, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले की दो सीटें — कुढ़नी (Kudhni) और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Urban) — सबसे चर्चा में हैं क्योंकि यहां 20-20 उम्मीदवार (20 candidates each) मैदान में हैं।
महागठबंधन में अंदरूनी टकराव भी दिखा
पहले चरण की 121 सीटों में से 5 सीटें (five constituencies) ऐसी हैं जहां महागठबंधन (Mahagathbandhan) के दो सहयोगी दल आमने-सामने हैं। इनमें बिहारशरीफ (Bihar Sharif), राजापाकर (Rajapakar), बछवाड़ा (Bachhwara), वैशाली (Vaishali) और बेलदौर (Beldaur) सीटें शामिल हैं। वहीं, NDA में सभी दल अपनी तय सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Election Security: पुलिस की सख्त तैयारी
पहले चरण की वोटिंग को लेकर Bihar Police और Election Commission (ECI monitoring) पूरी तरह मुस्तैद है।
डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने साफ कहा कि मतदान के दौरान हिंसा या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर Preventive Detention के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कट्टा लहराने वालों (illegal weapon holders) या उपद्रव फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मतदान खत्म होने के बाद ऐसे लोगों को बॉन्ड पर छोड़ा जा सकता है, लेकिन उनके खिलाफ strict surveillance जारी रहेगी।
पहले चरण में तय होगा सियासत का रुख
First Phase of Bihar Election 2025 न सिर्फ उम्मीदवारों की किस्मत तय करेगा, बल्कि आगे आने वाले चरणों का ट्रेंड भी सेट करेगा। तेजस्वी यादव बनाम एनडीए (Tejashwi Yadav vs NDA) का यह मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प है। अब देखना यह है कि जनता बदलाव चाहती है या स्थिरता को मौका देती है।

