Bihar Election 2025 : बिहार में महिलाएं तय करेंगी सरकार...यह तस्वीर दे रही है गवाही
Thursday, Nov 06, 2025-11:12 AM (IST)
Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों (Bihar Election 2025 Phase 1 Voting) के लिए मतदान जारी है। सुबह मतदान केंद्र खुलते ही मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचने लगे और लंबी कतारों में शांतिपूर्वक खड़े होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। तस्वीरें देखकर ऐसा लगा रहा है कि इस बार बिहार में महिलाएं सरकार तय करेंगी।

मोकामा की महिला मतदाताओं में काफी उत्साह
पहले चरण की सबसे चर्चित विधानसभा सीट मोकामा में मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।

सुबह से ही लगी मतदाताओं की कतारें
राजधानी पटना समेत मतदान वाले 18 जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गई हैं। ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लगातार निगरानी रखने के लिये एक वृहत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से राज्यभर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- "रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा"... मतदान के बीच विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान ।। Bihar Election 2025
बता दें कि इन 121 विधानसभा सीटों के लिए 122 महिला और 1192 पुरुष उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं । इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता 45341 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) का बटन दबाकर करेंगे। इनमें एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला और 758 तीसरे जेंडर मतदाता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट, जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान?

