पारिवारिक कलह के बीच लालू यादव का बड़ा ऐलान, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी RJD
Monday, Nov 17, 2025-06:05 PM (IST)
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार विधानसभा के लिए विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) के रूप में चुना गया है। तेजस्वी यादव, जो एक बार फिर राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए, को दूसरी बार एलओपी के रूप में चुना गया है।
पारिवारिक कलह के बीच आया फैसला
तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुनने का विपक्ष का फैसला पारिवारिक कलह के बीच आया है। लालू यादव (Lalu Yadav) ने बैठक में कहा तेजस्वी यादव ने बहुत मेहनत की है। तेजस्वी ही पार्टी को और आगे लेकर जाएंगे। बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर "अपमानित करने और घर से बाहर निकालने" का आरोप लगाया है। राजनीति छोड़ने के अपने 'चौंकाने वाले' ऐलान के बारे में पूछे जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। आप संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से जाकर पूछ सकते हैं। उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से बाहर निकाला।"
रोहिणी ने दावा- मेरे साथ गाली-गलौज की गई
बाद में एक्स पर एक भावुक पोस्ट में, रोहिणी ने दावा किया कि उन्हें "अपमानित" किया गया, "गाली-गलौज" की गई और यहां तक कि उन्हें चप्पल से मारने की धमकी भी दी गई। एक समर्पित बेटी, बहन, पत्नी और मां, रोहिणी अपने अधिकारों और सम्मान के लिए खड़ी रहीं। उनके परिवार और समुदाय को उनसे समझौता करने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने मूल्यों से समझौता करने से इनकार कर दिया।

