Bihar Election 2025: साइक्लोन ‘मोंथा'' ने रोका चुनाव प्रचार, हेलीकॉप्टर ने नहीं भरी उड़ान तो तेजस्वी ने घर से मांगा वोट
Saturday, Nov 01, 2025-04:21 PM (IST)
Bihar Election 2025: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' (Cyclone Montha) का प्रभाव बिहार में भी दिख रहा है। राज्य के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। साइक्लोन ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का असर अब चुनाव प्रचार पर भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
तेजस्वी यादव ने घर से मांगे वोट ।। Bihar Election 2025
दरअसल, शनिवार को तेजस्वी यादव की 16 जनसभाएं तय थीं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और दृश्यता कम होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। ऐसे में तेजस्वी यादव ने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया और साहेबगंज विधानसभा सीट (Sahebganj Assembly Seat) से राजद प्रत्याशी पृथ्वीनाथ राय (Prithvinath Rai) के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आप लोगों के बीच नहीं आ सका, इसका मुझे बहुत दुख है। लेकिन मैं आप सबसे अपील करता हूं कि पृथ्वी जी को भारी मतों से विजयी बनाएं।”
साइक्लोन ‘मोंथा’ ने कई नेताओं का प्रचार रोका ।। Cyclone Montha
बता दें कि सिर्फ तेजस्वी यादव ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत कई दिग्गज नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी ‘मोंथा’ का असर पड़ा है। बीते तीन दिनों में 22 से अधिक हेलिकॉप्टर उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। तेज हवाएं, भारी बारिश और दृश्यता में कमी के कारण कई इलाकों में नेताओं के जनसंपर्क अभियान ठप हो गए हैं।

