Bihar Election 2025: अभी वो बच्चा है...चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे; तेजप्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान

Tuesday, Nov 04, 2025-01:41 PM (IST)

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के साथ राजनीतिक (Bihar Politics) लड़ाई तेज होती जा रही है। इसी क्रम में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे- Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव ने कहा, "अभी वो (तेजस्वी यादव) बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंगे राघोपुर। बता दें कि बिहार में वैशाली जिले की हाईप्रोफाइल राघोपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सतीश कुमार यादव के बीच तीसरी बार मुकाबला देखने को मिलेगा।

राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव और सतीश कुमार यादव के बीच लगातार तीसरी बार मुकाबला होने जा रहा है। वर्ष 2015 में तेजस्वी यादव ने क्रिकेट की दुनिया छोड़ इस सीट से जीत दर्ज करते हुए राजनीति में शानदार आगाज किया था। उस समय जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के निवर्तमान विधायक सतीश कुमार यादव ने विद्रोह का बिगुल फूंकते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static