Bihar Election 2025: "मुख्यमंत्री बूढ़े हो गए हैं और चोर- बदमाशों से घिर...", प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तीखा हमला
Saturday, Nov 01, 2025-05:52 PM (IST)
Bihar Election 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया और कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बनाने में उन्होंने स्वयं बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री बूढ़े हो गए हैं और चोर- बदमाशों से घिर गए हैं।
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि अब जनता को डरकर लालू प्रसाद या नीतीश कुमार को वोट देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के पास अब ‘जन सुराज' के रूप में एक नया विकल्प मौजूद है जो जनता की भागीदारी से एक नई राजनीति की शुरुआत करना चाहता है। उन्होंने कहा कि,''बिहार के लोग हर चुनाव में डरकर किसी न किसी पुराने चेहरे को वोट दे देते हैं। अब यह सिलसिला बंद होना चाहिए। जनता को सोचना होगा कि क्या 30 सालों में लालू और नीतीश ने बिहार को वह दिया, जिसके वह हकदार थे?‘ किशोर ने दावा किया कि जन सुराज आंदोलन बिहार में सच्चे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए मॉडल पर काम कर रहा है।
प्रशांत किशोर ने PM मोदी पर भी किया कटाक्ष
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि,‘जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो कहते हैं कि हमने सस्ता डेटा दिया है, ताकि आप अपने बेटे या पति को गुजरात में मजदूरी करते देख सकें, लेकिन जन सुराज चाहता है कि आपका बेटा गुजरात न जाए, बल्कि बिहार में ही रोजगार पाए।‘ उन्होंने कहा कि जन सुराज का मकसद बिहार से पलायन की समस्या को खत्म करना और हर जिले में रोजगार के अवसर पैदा करना है। किशोर ने जनता से अपील की कि वे जन सुराज को एक राजनीतिक आंदोलन से आगे बढ़ाकर एक जन- आंदोलन बनायें। बदलाव की शुरुआत तभी होगी जब जनता खुद आगे बढ़ेगी। बिहार के लोग अब पुराने चेहरों से बाहर निकलकर नई सोच को मौका दें।

