"बिहार में राहुल गांधी बनाएंगे दलित और मुस्लिम उपमुख्यमंत्री", चुनावी हलचल के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान ।। Bihar Election 2025
Friday, Oct 24, 2025-01:27 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की हलचल के बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हमारे नेता राहुल गांधी दलित और मुस्लिम समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री अवश्य बनाएंगे। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
दरअसल, पप्पू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दावा किया कि अगर बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हमारे नेता राहुल गांधी जी दलित औरमुस्लिम समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री अवश्य बनाएंगे! उन्होंने आगे लिखा कि वह सभी समाज को समुचित प्रतिनिधि देने के पक्षधर रहे हैं। उनके पिता राजीव गांधी जी, तारिक अनवर साहब को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे तो इंदिरा जी ने भोला पासवान शास्त्री जी और गफ़ूर साहब को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था!
यह भी पढ़ें- "नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा"...चुनावी रैली में Tejashwi Yadav का दावा

