Bihar Election 2025: कांग्रेस से टिकट न मिलने पर 'माउंटेन मैन' के बेटे भगीरथ मांझी ने जताई निराशा, बोले- दिल्ली में 4 दिन रहा, न...
Wednesday, Oct 22, 2025-11:07 AM (IST)
Bihar Election 2025: 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी से टिकट न मिलने पर निराशा जताई है, जबकि उनका दावा है कि उन्हें पहले आश्वासन दिया गया था। भगीरथ मांझी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने की उम्मीद में वह दिल्ली गए थे और चार दिन वहीं रहे।
मुझे टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी- Bhagirath Manjhi
भगीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) ने कहा, "मैं चार दिन दिल्ली में रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला... मैंने सारे कागजात जमा कर दिए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था और उन्होंने कहा था कि वे टिकट दे देंगे... मुझे टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी... सभी को टिकट दिए गए, लेकिन हमें टिकट नहीं मिले। मैं चार दिन दिल्ली में रहा। मैं राहुल गांधी से नहीं मिल पाया।"
बता दें कि कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन गठबंधन ने अभी तक सीटों के बंटवारे के फार्मूले की औपचारिक घोषणा नहीं की है। इसके विपरीत, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

