Bihar Election 2025: वोटिंग से एक दिन पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा तेजस्वी का हाथ
Wednesday, Nov 05, 2025-12:04 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दरअसल, भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान (Lalan Kumar Paswan) ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है।
ललन कुमार पासवान ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, आरजेडी में शामिल होने के बाद ललन कुमार पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”
हमारा लक्ष्य विकास के साथ सबको लेकर चलना- Tejashwi Yadav
सूत्रों के अनुसार, ललन कुमार पासवान पिछले कुछ महीनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे और पार्टी संगठन की उपेक्षा से असंतुष्ट थे। आरजेडी नेताओं ने उनके शामिल होने को “समाज के सभी तबकों को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम” बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “ललन जी जैसे जनप्रिय और जमीनी नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको लेकर चलना है।”

