Bihar Election 2025: "मैं रोजगार की बात कर रहा हूं, वे धर्म की बात कर रहे", खेसारी लाल यादव का NDA के नेताओं पर निशाना
Saturday, Nov 08, 2025-01:31 PM (IST)
Bihar Election 2025: भोजपुरी अभिनेता और छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के 'नचनिया' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं... मेरे लिए उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं है।
मैं रोजगार की बात कर रहा हूं, वे धर्म की बात कर रहे- Khesari Lal Yadav
वहीं, दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं एक गरीब का बेटा हूं। मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे... मैं गरीब पैदा हुआ था...वे (NDA नेता) अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मैं रोजगार की बात कर रहा हूं। वे धर्म की बात कर रहे हैं। मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं...लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं। मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा। मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म ज़रूरी है लेकिन शिक्षा भी ज़रूरी है, अस्पताल भी ज़रूरी हैं।
खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर एनडीए के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे...मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा।"

