Bihar Election 2025: जेडीयू ने उम्मीदवारों को सौंपा सिंबल, कई सीटों पर बदले समीकरण – देखें पूरी लिस्ट

Monday, Oct 13, 2025-09:15 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों को JDU Symbol (Arrow Symbol) सौंपना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास (CM Residence, Patna) में यह प्रक्रिया चल रही है, जहां प्रत्याशियों को सिंबल दिया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार कुछ सीटों पर सीट अदला-बदली (Seat Exchange) भी की जा रही है। यानी जेडीयू अपने सहयोगियों के साथ तालमेल के तहत कुछ सीटों का पुनर्वितरण कर रही है। वहीं कई मंत्रियों और विधायकों को फिर से मौका दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक—

  • भोरे विधानसभा सीट (Bhore Constituency) से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मैदान में होंगे।
  • सोनबरसा सीट (Sonbarsa) से मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा को टिकट मिला है। यह सीट पहले चिराग पासवान गुट के खाते में जाने की चर्चा थी।
  • राजपुर (Rajpur) से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को प्रत्याशी बनाया गया है।
  • जमालपुर (Jamalpur) से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार को टिकट दिया गया है।
  • वैशाली (Vaishali) से सिद्धार्थ पटेल चुनाव लड़ेंगे।
  • झाझा (Jhajha) से दामोदर रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
  • महनार (Mahnar) से उमेश कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे।
  • वहीं, चर्चित विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को भी जेडीयू का सिंबल दे दिया गया है।

यह संकेत है कि जेडीयू ने अपने स्तर पर Final Candidate List तैयार कर ली है। अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है, जो जल्द ही जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static