Bihar Election 2025: पहले चरण में किस दल के कितने करोड़पति उम्मीदवार, जानें कौन सबसे गरीब
Thursday, Oct 23, 2025-01:50 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। पहले चरण में जिन 121 सीटों पर छह नवंबर को मतदान होना है, वहां कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, चुनावी मैदान में उतरे एनडीए और इंडिया गठबंधन के अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं। उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्रों में यह खुलासा हुआ है।
जानें कौन सबसे अमीर और गरीब
शपथ पत्र के अनुसार, पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर मैदान में उतरे दोनों प्रमुख गठबंधनों के 73 फीसदी यानी 178 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सिर्फ 65 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ से कम है। करोड़पतियों की सूची में एनडीए के 92 उम्मीदवार और महागठबंधन के 86 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। वहीं, बरबीघा सीट से JDU प्रत्याशी डॉ. कुमार पुष्पांजय सबसे अमीर उम्मीदवार है, उनकी संपत्ति 71.57 करोड़ हैं। जबकि आरा विधानसभा सीट से माले के कयामुद्दीन अंसारी सबसे गरीब हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

