Bihar Election 2025: "PM मोदी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो", खड़गे के इस बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कही ये बात

Tuesday, Nov 04, 2025-11:02 AM (IST)

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के साथ राजनीतिक (Bihar Politics) लड़ाई तेज होती जा रही है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बिहार चुनाव प्रचार पर की गई "बेटे की शादी" टिप्पणी पर पलटवार किया है।

अगर कांग्रेस के युवराज की शादी कभी होगी, तो हम जरूर आएंगे- Giriraj Singh
खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "खड़गे जी, अगर कांग्रेस के युवराज की शादी कभी होगी, तो हम जरूर आएंगे।" गिरिराज सिंह की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब खड़गे ने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि वे पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक, हमेशा चुनावों में ऐसे व्यस्त रहते हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। खड़गे ने कहा, "नरेंद्र मोदी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं जैसे उनके बेटे की शादी हो। पंचायत चुनाव से लेकर संसदीय चुनाव तक, मोदी ही घूमते हैं; हर बार सिर्फ़ उनका चेहरा दिखाई देता है। अरे... लोग कितनी बार सिर्फ मोदी का चेहरा देखकर वोट देंगे।"

बता दें कि बिहार विधानसभा की 121 सीटों पर प्रथम चरण में छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज यानी 4 नवंबर शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। पहले चरण के चुनाव में 1314 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। NDA के घटक जदयू ने 57, भाजपा ने 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) ने 02 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतारे हैं। एक अन्य सीट मढ़ौरा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया था। राजग ने इस सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन दिया है। वहीं महागठबंधन के घटक राजद ने 71, कांग्रेस ने 24, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) ने 14, भाकपा ने पांच, माकपा और आईआईपी ने तीन-तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static