‘मतदान के बाद सियाही दिखाइए और सिनेमा टिकट पर पाएं 50% की छूट‘, पटना जिला प्रशासन की अनोखी पहल।। Bihar Election 2025

Tuesday, Nov 04, 2025-10:37 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी के सभी सिनेमा हॉल संचालकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 6 नवंबर को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

मतदान करने पर सिनेमा के टिकट पर 50 फीसदी छूट
यह रियायत 6 और 7 नवंबर को पटना के हर सिनेमा हॉल के सभी शो पर लागू होगी। इसके लिये मतदाताओं को सिर्फ अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी, जिसके बाद उन्हें टिकट पर आधी कीमत की छूट मिलेगी। इस अभियान में समाज के हर वर्ग, संस्थान और संगठन की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सिनेमा हॉल ओनर्स एसोसिएशन, आईएमए, विद्यालय संघ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, रेज़डिेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन और खिलाड़यिों के संगठनों ने मिलकर इस जन- जागरूकता मुहिम को नई दिशा दी है।

जिलाधिकारी ने लोगों से की ये अपील
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि‘यह पहल मतदान को एक लोकतांत्रिक उत्सव के रूप में मनाने की दिशा में कदम है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक गर्व के साथ वोट करे और मतदान प्रतिशत को ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचाया जाए।‘ उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार, मित्रों और सहकर्मियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static