Bihar Election 2025: "न तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं और न राहुल गांधी प्रधानमंत्री", मुजफ्फरपुर में गरजे अमित शाह
Sunday, Nov 02, 2025-05:41 PM (IST)
Bihar Election 2025: केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चाहते हैं कि उनके पुत्र तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बनें, जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनके पुत्र राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में नरेन्द्र मोदी, इसलिए न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, न ही राहुल प्रधानमंत्री।
अमित शाह (Amit Shah) ने आज मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी दोनों को देश की नहीं, अपने परिवार की चिंता है। उन्होंने कहा कि लालू चाहते हैं उनका बेटा मुख्यमंत्री बनें वहीं सोनिया गांधी चाहती हैं उनके बेटे प्रधानमंत्री बने, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, इसलिए न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, न राहुल प्रधानमंत्री। शाह ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को विकास की गारंटी बताया और कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम मोदी-नीतीश की जोड़ी ने किया है।
भाजपा पर किसी भी घोटाले का आरोप नहीं- Amit Shah
अमित शाह ने कहा कि यह सब लालू-राबड़ी राज में नहीं हो सकता था। लालू-राबड़ी शासनकाल में यहां पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि फिर से लालू के बेटे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। एक अपहरण, दूसरा रंगदारी और तीसरा हत्या को बढ़ावा देने वाला मंत्रालय खुलेगा। शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुये कहा कि उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने सिर्फ घोटाले किए और घोटालों की लाइन लगा दी। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल बेचने का घोटाला और अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैलाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पर किसी भी घोटाले का आरोप नहीं है।

