Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया पर जातिगत भड़काऊ गाने पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई- DGP विनय कुमार
Saturday, Oct 25, 2025-11:43 AM (IST)
Bihar Election 2025 : चुनावी राज्य बिहार में पुलिस (Bihar Police) ने लोगों को सोशल मीडिया पर जातिगत भड़काऊ गाने पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने और 'आदर्श आचार संहिता' का उल्लंघन करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीजीपी ने बताया, "पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी समेत भड़काऊ जातिवादी टिप्पणियों वाले आपत्तिजनक और द्विअर्थी गाने पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस तरह की हरकतों को चुनावी राज्य बिहार में शांति भंग करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है।" उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत के चुनाव आयोग (ECI) के दिशानिर्देश बिल्कुल स्पष्ट हैं। डीजीपी ने कहा कि कई एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि राज्य में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन हो।
साइबर सेल ने अब तक 10 प्राथमिकी की दर्ज
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, सोशल मीडिया राज्य में नया युद्धक्षेत्र बन गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई राजनीतिक दलों के समर्थक "जाति-आधारित संदेश" फैलाने के लिए गाने और रील पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे "अपने अभियान के तहत भड़काऊ, आपत्तिजनक और द्विअर्थी भोजपुरी गाने भी पोस्ट कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल ने इस संबंध में अब तक 10 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

