Bihar Election 2025: "NDA को मिलेगी 200 सीटें", अश्विनी चौबे ने की भविष्यवाणी, दिल्ली हमले पर जताया दुख
Tuesday, Nov 11, 2025-04:34 PM (IST)
Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत की पुष्टि करते हुए भविष्यवाणी की कि गठबंधन 180 से ज़्यादा सीटें जीतेगा।
मतदान एनडीए के पक्ष में हो रहा- Ashwini Kumar Choubey
अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, इस महापर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही लोग कतारों में खड़े हैं... मुझे लग रहा है कि मतदान एनडीए के पक्ष में हो रहा है। हर कोई विकास के नाम पर, एनडीए सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में, एक विकसित बिहार बनाने के नाम पर मतदान कर रहा है...2010 के बाद 180 से ज्यादा हमारा रुझान बन रहा जो कि 200 तक जाएगा।" वहीं, दिल्ली में हुए हमले की घटना पर भी उन्होंने दुख जताया। अश्विनी चौबे ने कहा यह घटना बेहद दर्दनाक है, जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ हमारी गहरी संवेदना है।
इससे पहले आज, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रति नागरिकों में "ज़बरदस्त उत्साह" पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिला मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं और चुनाव में एनडीए की जीत का विश्वास व्यक्त किया। उपेंद्र कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, "मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह है। महिला मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं। रुझानों के आधार पर, परिणाम एनडीए के पक्ष में अपेक्षा से कहीं ज़्यादा होने की उम्मीद है।"

