Bihar Election 2025: ‘जंगलराज वालों को लगा 65 वोल्ट का झटका'', बंपर वोटिंग पर बोले PM मोदी- बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए
Saturday, Nov 08, 2025-02:34 PM (IST)
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका'' लगा है। सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने महागठबंधन व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बच्चों से ‘‘रंगदार'' बनने के या ‘‘कट्टा'' जैसे नारे लगवा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को ‘‘कट्टा सरकार'' नहीं चाहिए।
बिहार को ‘कट्टा' सरकार नहीं चाहिए- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार में लोग राजद नीत विपक्ष को वोट इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर राजद नीत गठबंधन सत्ता में आया तो शासन उनके सिर पर कट्टा रख देगा। मोदी ने राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक रैली में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बेहतर शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और खेल के लिये कम्प्यूटर, फुटबॉल और हॉकी स्टिक जैसी सुविधाएं दे रही है, जबकि दूसरे दलों की नीतियां युवा पीढ़ी के भविष्य के लिये खतरा हैं। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यह सुनकर बहुत दुख होता है कि राजद अपने चुनाव प्रचार में बच्चों से यह कहलवा रही है कि बड़े होकर वे ‘रंगदार' बनना चाहते हैं। बिहार निश्चित रूप से ऐसी सरकार नहीं चाहता जिसमें ‘कट्टा', ‘कुशासन', ‘क्रूरता' और भ्रष्टाचार हो।'' राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से 12 से अधिक रैलियों को संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं मुझे यही भावना देखने को मिलती है कि हमें ‘कट्टा' सरकार नहीं चाहिए, हमें फिर से राजग सरकार चाहिए।''
आपने विपक्ष को जोर का झटका दिया- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग ऐसा शासन नहीं चाहते जो उनके सिर पर कट्टा रखकर उन्हें हाथ ऊपर उठाने को कहे। लोग डर से हाथ ऊपर उठाना नहीं बल्कि स्टार्टअप चाहते हैं जिसे राजग सुगम बनाएगा।'' प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान पर प्रसन्नता व्यक्त की। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के मतदान में 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मोदी ने कहा, ‘‘आपने विपक्ष को जोर का झटका दिया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।'' मोदी इस बात की ओर संकेत दे रहे थे कि भारी मतदान राजग को मिल रहे भारी समर्थन का संकेत है। मोदी ने एक महीने पहले शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' का भी जिक्र किया जिसके तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं में से प्रत्येक के खातों में 10 हजार रुपये भेजे गए हैं। चुनावी सभा के दौरान मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक नामदार के पिता जब देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि दिल्ली से चला एक रुपया गांव पहुंचते पहुंचते 15 पैसे हो जाता है, यानी पुरानी व्यवस्थाओं में पैसों का पूरा लाभ जनता तक नहीं पहुंचता था जबकि अब सीधे जनता के खातों में धन पहुंचाया जा रहा है।

