Bihar Election 2025 : चुनाव से पहले JDU ने 5 बड़े नेताओं को पार्टी से निकाला, गोपाल मंडल समेत कई दिग्गजों पर गिरी गाज
Sunday, Oct 26, 2025-05:16 PM (IST)
Bihar Election 2025 : बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) से पहले बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने अपने विवादित बयानों और गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल (Gopal mandal) समेत कुल पांच नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
जेडीयू ने जारी किया आधिकारिक पत्र
जेडीयू के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विपरीत कार्य किए हैं। पार्टी-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण इनकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
निष्कासित नेताओं की सूची
- नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर (भागलपुर)
- हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार)
- संजीत श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया जी
- महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गयाघाट (मुजफ्फरपुर)
- प्रभात किरण, गयाघाट, मुजफ्फरपुर

