बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूल कैलेंडर के लिए समिति का किया गठन, 15 दिन के अंदर विचार कर प्रतिवेदन करेगी समर्पित

7/2/2024 6:10:20 PM

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्कूल कैलेंडर के लिए नई कमेटी का गठन किया है। इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग में निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी संकल्प में कहा गया है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत (1) बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग) के कैडर के पुनर्गठन (2) शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन (3) अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति तथा (4) अवकाश तालिका के निर्माण हेतु नीति निर्धारण के लिए सचिव, शिक्षा विभाग पटना की अध्यक्षता में निम्नरूपेण एक समिति का गठन किया जाता है- (i) सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना अध्यक्ष (ii) राज्य परियोजना निदेशक विशिपरि परिषद्, पटना सदस्य(ii) निदेशक प्राथमिक शिक्षा शिक्षा विभाग बिहार पटना सदस्य (iv) निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग, बिहार पटना सदस्य।

आगे कहा गया है कि  समिति 15 (पन्द्रह) दिनों के अंदर उक्त बिन्दुओं पर विचारण कर विभाग में प्रतिवेदन समर्पित करेगी। माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग बिहार पटना का अनुमोदन प्राप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static