बिहार में 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟐 पुल गिरे, इसका दोष भी मोदी और नीतीश मुगलों और विपक्षियों को ही देंगे: लालू यादव
Thursday, Jul 04, 2024-12:34 PM (IST)
पटनाः बिहार में लगातार पुलों के ध्वस्त होने को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने राज्य में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर एक बार फिर भाजपा एवं नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे।
"𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟐 पुल गिर चुके"
लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे। कल एक ही दिन में 𝟓 पुल ढहे। 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟐 पुल गिर चुके है। पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं।"
कई गांवों के संपर्क टूटे
गौरतलब हो कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में कई पुल टूटे हैं। सीवान, छपरा समेत कई जिलों में छोटे-बड़े पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। राज्य में 18 जून को अररिया, 22 जून को सिवान, 23 जून को मोतिहारी, 27 जून को किशनगंज, 28 जून को मधुबनी तथा 3 जुलाई छपरा और सिवान में अलग-अलग पुल टूटे या बह गए हैं।