बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को हुआ कोरोना, विधानसभा के शताब्दी समारोह में नहीं होंगे शामिल

Tuesday, Jul 12, 2022-11:05 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते अब वे बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

तारकिशोर प्रसाद ने एक न्यूज ने चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नहीं जाने का अफसोस है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5ः20 बजे पटना आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट से बिहार विधान सभा जाएंगे और वहां शताब्दी स्मृति का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 344 नए मामले सामने आए हैं। पटना में सर्वाधिक 167 नए मरीज पाए गए। राज्य में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2270 हो गई है। वहीं 24 घंटों में 75 मरीज ठीक हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static