Bihar Crime: Murder से फिर दहला बिहार! इस जिले में सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां
Monday, Oct 20, 2025-12:43 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के गयाजी जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल आज यानी सोमवार सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलाबारी कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान छोटू पासवान के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू पासवान अपने घर के समीप ही खड़े थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी आए और छोटू पासवान पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। वहीं गोलियां लगने से छोटू पासवान जमीन पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar में NIA का एक्शन, हथियार तस्करी को लेकर इस जिले में छापेमारी; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
