बिहार में नई सरकार के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में, पटना DM ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक

Saturday, Nov 22, 2025-04:07 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। राजधानी पटना में संभावित Special Assembly Session को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी अधिकारियों की छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 

पटना DM द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 21 नवंबर से लेकर विधानसभा के विशेष सत्र की समाप्ति तक किसी भी अधिकारी—चाहे वे टेक्निकल स्टाफ हों, फील्ड ऑफिसर हों या सुपरवाइजरी कैडर के कर्मचारी—को छुट्टी नहीं दी जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस अवधि में law & order management और administrative coordination के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती जरूरी होगी। 

निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी अधिकारी के पास urgent personal reason हो और उन्हें leave लेनी ही पड़े, तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से उचित कारण बताते हुए आवेदन भेजना होगा। DM कार्यालय की मंजूरी मिलने के बाद ही अधिकारी मुख्यालय छोड़ सकेंगे।

प्रशासन का मानना है कि विशेष सत्र के दौरान किसी भी स्तर पर अधिकारियों की अनुपलब्धता से सरकारी कार्य प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए सभी विभागों को सतर्क मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static