Bihar Assembly Elections: मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट और एक वोटर की मौत

Wednesday, Oct 28, 2020-11:30 AM (IST)

नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। नवादा जिले के एक पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की और रोहतास में वोटर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के हिसुआ के फुलमा बूथ पर कृष्णा सिंह नामक एजेंट को मतदान के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन सबके बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल परस गया।

वहीं दूसरी ओर रोहतास जिले में वोट देने आए 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान व्यक्ति अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इधर जब तक लोगों ने उसे देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static