Bihar Weather Today:फिर करवट ले रहा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं कोहरे का अनुमान

Wednesday, Feb 05, 2025-08:15 AM (IST)

Bihar Aaj Ka Mausam:बिहार में ठंड का असर बरकरार है, हालांकि तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। पटना, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। मौसम विभाग (Today Bihar Weather) के मुताबिक पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान (Temperature In Bihar) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

अगले 48 घंटे के बाद मौसम फिर लेगा करवट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे के (weather forecast Bihar) बाद बिहार का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। सोमवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से छह फरवरी की शाम या सात फरवरी से बिहार में देखने को मिलेगा। इससे बिहार में ठंडी पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। इस दौरान बिहार में तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2-3 दिन बादलों की मौजूदगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

PunjabKesari

इन 11 जिलों में छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तरी भाग के 11 जिलों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा व पूर्णिया जिले में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है। पटना समेत अन्य भागों में सुबह और शाम में सर्द पछुआ हवा के कारण हल्की ठंड का प्रभाव रहेगा। दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह से मौसम सामान्य बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static