VIDEO: नेम प्लेट विवाद पर SC ने लगाई अंतरिम रोक, BJP नेता हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान
Tuesday, Jul 23, 2024-04:32 PM (IST)
पटना: सावन में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली सभी दुकानों में संचालकों के नेम प्लेट लगाने के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि, दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है। अब इस फैसले पर BJP के फायर ब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हम कुछ नहीं प्रश्न उठा सकते हैं, लेकिन परिचय देने में कोई आपत्ति नहीं है, जिस तरह हलाला सर्टिफिकेशन इस देश मे जायज है, उसी तरह नाम लिखना भी जायज है। इस पर कोई वाद-विवाद नहीं होना चाहिए....