पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पॉलीमर स्टाम्प मशीन सहित अन्य सामान बरामद
Tuesday, Jan 31, 2023-10:30 AM (IST)

पूर्णिया: बिहार में पूर्णियां जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पॉलीमर स्टाम्प मशीन, पॉलीमर लिक्विड ( 2 बोतल ), पॉलीमर रबड़ शीट ( 3 शीट, जिस पर कुल 97 फिंगर प्रिन्ट बना हुआ ) समेत अन्य सामान मिला हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली कि कुछ बाहरी लोग तिनपनियां पुराने कबीर आश्रम के पास रूककर साइबर अपराध करने के प्रयोजन से योजना बना रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं तदनुसार अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए सुरेन्द्र कुमार सरोज (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सूचना के आलोक में पुलिस टीम तिनपनियां पुराने कबीर आश्रम पहुंची और देखी कि कुछ लोग मैदान में बैठकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वे सभी लोग भागने लगे, जिन्हें कुछ दूरी तक पीछा कर पकड़ लिया गया।
अपराधियों के पास से पॉलीमर स्टाम्प मशीन बरामद
वहीं जावेद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पॉलीमर स्टाम्प मशीन, पॉलीमर लिक्विड ( 2 बोतल ), पॉलीमर रबड़ शीट ( 3 शीट, जिस पर कुल 97 फिंगर प्रिन्ट बना हुआ ) समेत अन्य सामान मिले हैं। इन अपराधियों के द्वारा दूसरे राज्यों के लोगों का जमीन केवाला डाउनलोड करके उससे उन लोगों का आधार नम्बर एवं फिंगर प्रिन्ट प्राप्त कर फर्जी तरीके से रबड़ के शीट पर डुप्लीकेट फिंगर प्रिन्ट बनाकर संबंधित व्यक्तियों के बैंक खातों से अवैध तरीके से पैसों की निकासी किया करते थे। इस संबंध में कसबा थाना कांड संख्या 40/23 दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुट गई है।