उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 50 लाख की शराब से भरा टैंकर पकड़ा, दो गिरफ्तार
Thursday, Dec 19, 2024-12:37 PM (IST)
अररिया: बिहार के अररिया में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
सिलीगुड़ी से लाई जा रही थी खेप
मामले की जानकारी देचे हुए उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट टॉल प्लाजा एनएच 327 ई पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इसके बाद वाहन जांच के दौरान एक टेंकलोरी से 395 कार्टून बरामद की है। उत्पाद विभाग ने बताया कि सिलीगुड़ी से शराब की बड़ी खेप टैंकर में छुपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर टेंकलोरी चालक राज कुमार तथा खलासी सोनू कुमार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
उत्पाद विभाग गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रहा है और मामले की आगे की जांच कर रहा है। उत्पाद विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।