भागलपुरः यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
Sunday, Oct 18, 2020-04:23 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर शिवनारायणपुर स्टेशन के निकट विशेष सवारी गाड़ी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रेल पुलिस के ने रविवार को बताया कि विशेष ईएमयू सवारी गाड़ी में शनिवार की रात यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की वजह से शिवनारायणपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के पहले ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक नीचे पटरी पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव रविवार को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।