भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल
Tuesday, Sep 23, 2025-04:39 PM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसकी पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जिले के बाइपास थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला गंगा पुल पर घटी।
बताया जा रहा है कि दंपत्ति खगड़िया जिले के बेलदौर के रहने वाले थे और चिकित्सक से मिलने भागलपुर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही अनिता देवी की मौत हो गई।
हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।