गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ में डूबा भागलपुर का ये थाना, पानी में तैर रहे जब्त वाहन; पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी
Tuesday, Sep 24, 2024-02:40 PM (IST)
भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं बाढ़ के पानी से भागलपुर का गोपालपुर थाना भी अछूता नहीं रहा। दरअसल, गंगा नदी का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ा कि थाने में भी 2 से 3 फिट तक पानी बहने लगा और सभी जब्त वाहन डूब गए।
गोपालपुर थाने में अपराधियों को कैद करने वाली पुलिस भी जल कैदी बन गई है। अपराधियों को ले जाने में अन्य कागजी कार्य में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं अपराधिक घटना होने पर पुलिस को मौका ए वारदात पर पहुंचने में घंटों लग रहे हैं। थाना परिसर में बाढ़ का पानी आने से थाने में विभिन्न कांडों में जब्त गाड़ियां डूब गई हैं और वह तैरने लगी है।
पूरा इलाका डूब गया है, जहां कभी मैदान जैसा साफ इलाका था, वहां अब पानी ही पानी नजर आ रहा है और उस पानी में नावों की तरह तैरती हुई विभिन्न गाड़ियां दिख रही है। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को थाना पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।