बाइक सवार 3 दोस्तों के साथ भयानक हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, एक की मौत
Saturday, Sep 27, 2025-10:33 AM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर एक हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य दो आदमी गंभीर रुप से घायल हो गए।
मोटरसाइकिल से सुल्तानगंज जा रहे थे तीनों
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान लालमुनि यादव 28 वर्ष के रुप में हुई, जो पास के शाहकुंड क्षेत्र के खैरी कस्बा गांव का रहने वाले थे। हादसे के समय वह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से सुल्तानगंज जा रहे थे, तभी रास्ते में नवटोलिया गांव के पास शुक्रवार को सामने से तेज रफ्तार से आए एक हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में लालमुनि यादव की मौके पर ही मौत हो गई और उनके दो साथी गंभीर रुप से घायल हो गए।बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है।