भागलपुर बम विस्फोट के मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेने की तैयारी

Tuesday, Mar 08, 2022-11:17 AM (IST)

भागलपुरः भागलपुर पुलिस और एसआईटी की टीम काजबली चक में हुए धमाके के नामजद आरोपी मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी बीच सोमवार को आजाद ने भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 आर.के. रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेंडर कर दिया।

इसके बाद मोहम्मद आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। जो भी भागलपुर में हुए बम विस्फोट कांड में शामिल हैं, उसको चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि भागलपुर के तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर तीन मार्च की रात भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके में चार मकान जमींदोज हो गए और 15 लोगों की मौत हो गई। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static