बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Thursday, Sep 05, 2024-02:42 PM (IST)
बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण के बेतिया नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 6 मोबाइल फोन एवं बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक चोरी के फोन की खरीद-बिक्री करते थे।
पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों बदमाश
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा ऋतुराज जायसवाल पुलिस जवानों के साथ इमली चौक पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो बदमाश सागर पोखरा शिव मंदिर परिसर से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर बाइक से भाग रहे हैं। सूचना के बाद दारोगा ने वाहन जांच करानी शुरू कर दी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखे, जो पुलिस टीम को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ी में दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। तब पुलिस जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।
चोरी के मोबाइल फोन और बाइक बरामद
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया वार्ड 31 निवासी रंजन कुमार एवं सिपाही कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे भीड़भाड़ वाले जगह, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर परिसर आदि जगह पर लोगों का मोबाइल फोन छीन या चोरी कर लेते हैं।