साइबर क्राइम को लेकर बेतिया पुलिस एक्टिवः संदिग्ध अवस्था में युवक को दबोचा, डेढ़ लाख की नगदी बरामद
Wednesday, Aug 10, 2022-11:08 AM (IST)

बेतियाः बिहार में इन दिनों पुलिस साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में जुटी हुई है। इसी क्रम मे बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साइबर अपराधी को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस को युवक के पास मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं नगदी बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेतिया जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र के पारस पकड़ी बाजार के समीप प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, थानाध्यक्ष अशोक साह दल बल के साथ पहुंचे, जहां पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध युवक की पहचान जौकटिया निवासी मुमताज अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र कलीमुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अपराधी के पास से 12 मोबाइल सेट, 7 सिम कार्ड, 26 एटीएम कार्ड, वाईफाई कनेक्टर और डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं।
बता दें कि पूछताछ करने पर युवक ने अपने को साइबर क्राइम से जुड़ा बताया। इसके अतिरिक्त गुजरात पुलिस भी रंगदारी के लिए धमकी देने के आरोप में उसकी तलाश कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Motihari Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कार्यपालक अभियंता, 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
