बेगूसराय में भी योगी के यूपी मॉडल लागूः खुले में मांस बिक्री पर लगी रोक, अवेहलना करने पर होगी कार्रवाई

Wednesday, Jul 31, 2024-04:04 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में भी अब योगी के यूपी मॉडल लागू होने जा रहा है। दरअसल, गिरिराज सिंह के लगातार मांग के बाद नगर निगम बेगूसराय में बिना निबंधन के और खुले में चलने वाले मीट मांस की दुकानों को बंद कराया जा रहा और साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई है की खुले में मीट और मुर्गा की दुकान नहीं लगाए जाएंगे और बिना निबंधन के मीट मुर्गा के दुकान पकड़े गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर निगम के इस आदेश के बाद लोग यह कहने लगे हैं कि अब बिहार के बेगूसराय में भी योगी के यूपी मॉडल की तर्ज पर धीरे-धीरे हिंदू धर्मावलंबियों के धर्म की रक्षा को लेकर प्रशासन सजग हो रहा है।

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मीट मांस की दुकान चलाने का निर्देश
बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी दौरान एनएच 31 किनारे खुले में चल रहे मीट मांस के दुकानों को हटाया गया है और अब नगर निगम प्रशासन इसे अभियान के रूप में लेते हुए ना तो खुले में मीट मांस की दुकान चलेगी और ना ही बिना निबंधन के दुकानों को चलने दिया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मीट मांस की दुकान चलाने का निर्देश दिया है।

संविधान की धारा 345 में भी खुले में मीट बेचना प्रतिबंधित
वहीं मेयर पिंकी देवी ने बताया कि यह सरकार और हाई कोर्ट की भी गाइडलाइन है। साथ ही संविधान की धारा 345 में लिखा हुआ है कि खुले में मीट नहीं बचा जा सकता है। शहर को बेहतर बनाने के लिए या कदम उठाए जा रहा है। जो लोग बिना रजिस्ट्रेशन के मीट बेच रहे हैं वह नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करा कर और अच्छा जगह चिन्हित करके इसको बेचने का काम करें। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह सिर्फ सावन को लेकर ही नहीं लगातार यह अभियान चलाया जाएगा।

खुले में मीट बेचना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि सेहत के लिए यह बहुत हानिकारक है। अगर खुले में मांस बेचा जाता है तो बहुत तरह के जंक डेवलप होना शुरू हो जाता है, जो संक्रमण का कारण बनता है। अगर 2 घंटे से ज्यादा रखना है तो उसे फ्रीजर में रखना चाहिए। खुले में मांस नहीं बेचना चाहिए बल्कि काला कपड़ा से ढक कर रखना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static