Mobile का रिचार्ज नहीं हुआ तो 13 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम, दहला इलाका; सदमे में मां-बाप

Monday, Nov 24, 2025-12:15 PM (IST)

Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक बेहद ही दिल को झकझोर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां माता-पिता द्वारा मोबाइल में रिचार्ज न कराने की वजह से एक 13 वर्षीय लड़के ने अपनी जान दे दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी वार्ड-45 की है। मृतक बच्चे की पहचान 13 वर्षीय चंदन तांती के पुत्र रवि कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि कई दिनों से मोबाइल में रिचार्ज कराने की जिद कर रहा था। शनिवार को उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। दादा के साथ वह घर पर था। रवि को मोबाइल में गेम खेलने की लत थी। इसी आदत से परेशान माता-पिता मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवा रहे थे। वहीं जब रवि की मोबाइल रिचार्ज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो तो वह नाराज हो गया और गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। वहीं जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई उनके पैरों से जमीन खिसक गई।

इधर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static