VIDEO: बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के लिए ‘बेफिक्र’ ऐप लॉन्च, मंत्री संजय झा ने किया शुभारंभ
Wednesday, May 10, 2023-05:50 PM (IST)
पटनाः बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के प्रभाव को कम करने के लिए आधुनिकतम तकनीक को अपनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से बुधवार को एक विशेष ऐप ‘बेफिक्र’ का शुभारंभ किया गया है। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस ऐप को लॉन्च किया है। मंत्री संजय झा ने बताया कि इस ऐप का उद्देश्य जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बाढ़ एवं सिंचाई से संबंधित जरूरी सूचनाओं को स्वचालित प्रणाली के जरिए मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर के संबंधित पदाधिकारियों और व्यक्तियों तक रीयल टाइम में पहुंचाना है, ताकि वे इसके आधार पर समय रहते जरूरी कदम उठा सकें।