बांका में जिउतिया पर्व पर दुखद हादसा! नहाने गईं 3 बच्चियों को यूं खींच ले गई मौत.........चीखों से गूंजा उठा इलाका

Monday, Sep 15, 2025-08:28 AM (IST)

बांका: बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के दमजोर गांव में रविवार शाम जितिया पर्व पर बेलहरनी नदी के सरारी पुल के पास स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई।       

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में दमजोर गांव की दो सगी बहन सुजीत तांती की पुत्री प्रिया कुमारी (14)वर्ष, साक्षी कुमारी (12) तथा दिवाकर तांती की पुत्री रितु कुमारी (13) डूब गई। वह आसपास खड़े लोगो के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीनों बच्चियो को निकला और उन्हें इलाज के लिए बेलहर स्थित अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। पुलिस ने तीनो शव पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static