दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही पटना के अयांश की हालत, मां बोली- घर से जाते ही वादा भूल गए तेजप्रताप

Tuesday, Oct 19, 2021-04:31 PM (IST)

पटनाः स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy) की बीमारी से जूझ रहे 13 माह के अयांश (Ayansh) की मां का एक बार फिर दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि 2 माह पहले राजद नेता तेज प्रताप ने मदद का वादा किया, लेकिन घर जाते ही वे अपना वादा भूल गए।

अयांश की मां नेहा सिंह ने कहा कि तेज प्रताप जब घर आए थे तो उन्होंने 45 मिनट तक अयांश को गोद में रखा और उसकी जान बचाने के लिए हर स्तर से मदद करने का वादा किया था। उन्होंने आगे कहा कि 'घर आने वाले नेताओं में तेज प्रताप ही ऐसे हैं, जिन्होंने वादा करके मदद नहीं की। उधर, अयांश की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

नेहा ने बताया कि अब क्राउड फंडिंग भी ठप है, पैसा आ नहीं रहा है। वहीं अगर तेज प्रताप गंभीर हो जाते तो क्राउड फंडिंग में तेजी आ जाती। बता दें कि पटना आयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy) जैसी गंभीर दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ के टीके की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static