बिहार में नए एयरपोर्ट खोले जाने की कवायद तेज, उड्डयन मंत्री ने CM नीतीश को पत्र लिख मांगी जमीन

Thursday, Aug 26, 2021-05:33 PM (IST)

पटनाः बिहार में नए एयरपोर्ट के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने जमीन की मांग की है। इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नीतीश कुमार को पत्र लिख उनसे हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में दखल करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार, सिंधिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इस काम के लिए निर्देशित करें। साथ ही रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट में फंड जमा करने के लिए भी निर्देशित किया जाए।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने पटना एयरपोर्ट के विस्तार के साथ-साथ दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एनक्लेव के निर्माण और मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रक्सौल में उड्डयन सुविधाओं के विकास के लिए जमीन की मांग की गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्र के जरिए यह भी कहा है कि पटना व गया से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को व्यावहारिक बनाने में आने वाले गैप के लिए 100 प्रतिशत सपोर्ट पर भी विचार किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static