नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम...औरंगाबाद पुलिस ने बरामद की अवैध विस्फोटक सामग्री
Saturday, Feb 04, 2023-04:30 PM (IST)

औरंगाबाद:बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानाक्षेत्र में पुलिस, विशेष कार्य बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में लड़ुइया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों की अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
90 टाइमर सहित अन्य सामान बरामद
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लड़ुइया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला की जाने के तैयारी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी के आधार पर औरंगाबाद जिला पुलिस, विशेष कार्य बल एवं सीआरपीएफ की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस के अनुसार इस अभियान के दौरान 90 टाइमर, 6 सिलेण्डर बम , 12 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 75 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एवं 48 अन्य सामग्रियां बरामद की गयी। विस्फोटक सामग्रियों को यथास्थान विनष्ट कर दिया गया।
2 दिन पहले एक नक्सली को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि बीते 2 दिन पहले भी औरंगाबाद जिले के अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र से गुरुवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का एक वांछित नक्सली गिरफ्तार किया गया था। सशस्त्र सीमा बल की 29वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया था कि सूचना मिली कि जेजेएमपी का वांछित नक्सली टंडवा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनीश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा टंडवा थाना पुलिस और झारखंड के हुसैनाबाद थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान के दौरान जेजेएमपी का वांटेड नक्सली डब्लू विश्वकर्मा उर्फ शक्ति विश्वकर्मा गिरफ्तार किया गया।