औरंगाबाद में नाव हादसा: सोन नदी में डूबे कई लोग, CM नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक
Friday, Oct 10, 2025-06:39 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के बड़ेम घाट पर सोन नदी में हुए नाव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुखद घटना में कई लोगों की जान चली गई, जिससे पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी को “बेहद पीड़ादायक” बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सोन नदी में हुआ यह हादसा अत्यंत दुःखद और मर्माहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतकों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
जानकारी के अनुसार, सोन नदी में नाव पलटने की यह घटना सुबह के समय हुई, जब नाव पर कई लोग सवार थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और रेस्क्यू अभियान में जुट गईं।
राज्य प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत दलों को भेज दिया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लगातार रिपोर्ट लेने और त्वरित सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।