बिहार में 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
Wednesday, Jun 28, 2023-01:33 PM (IST)

पटना: बिहार में नौ खनिज भंडारों की खोज से उत्साहित राज्य सरकार ने मंगलवार को इनकी नीलामी के लिए ‘बिहार वित्त नियमावली 2005' के तहत नामांकन के आधार पर सौदा सलाकार के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (एसबीआईकैप्स) एवं नीलामी मंच के रूप में ‘मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी)' की सेवा लिए जाने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने राज्य में पाए गए नए खनिज भंडार की नीलामी के लिए मंच प्रदान करने के लिए सौदा सलाहकार के रूप में एसबीआई कैप्स और एमएसटीसी को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।''
मंत्रिमंडल ने दोनों संगठनों को शामिल करने के लिए दो करोड़ दो लाख पचास हजार रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि जमुई, रोहतास, गया, औरंगाबाद, मुंगेर और जहानाबाद जिलों में इन खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया के लिए अगला कदम जल्द उठाया जाएगा।